नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम, लगभग 2,50,000 हज़ार रुपये नगद, एटीएम रीडर मशीन और माइक्रो कैमरा सिस्टम बरामद हुआ है.


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज और सचिन सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में रहते हैं. दोनों साथ मिलकर एटीएम के अंदर जहां कार्ड डाला जाता था वहां एक डिवाइस लगा देते थे, जो एटीएम में कार्ड डालते के साथ एटीएम कार्ड का ब्लैक स्ट्रिप व सीवीवी नम्बर स्कैन कर लेते थे. जहां एटीएम का पिन डालते हैं, वह एक माइक्रो कैमरा लगा देते थे. उसके बाद पीड़ित जैसे ही एटीएम कार्ड का पिन डालते उसे रिकॉर्ड कर लेते और उसके बाद एटीएम का एक क्लोन तैयार कर लेते थे. पुलिस ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


सुनसान इलाकों में लगे एटीएम मशीनों को बनाते थे निशाना


सचिन व फिरोज नाम के ठग इतने शातिर हैं कि यह उन्हीं एटीएम मशीनों पर डिवाइस और स्कैन कैमरा लगाया करते थे, जो ग्रामीण या सुनसान इलाकों के आसपास लगी हुई थी. दादरी, ईकोटेक, फेस-2 सहित इन इलाकों में लगी कई एटीएम मशीन पर यह क्लोन करने के लिए माइक्रो कैमरे का इस्तेमाल करते थे. लगभग दो साल से यह लोग इसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे. अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों को चूना लगाया है, इसकी भी पुलिस जांच के जुट गयी है.


यह भी पढ़ें-


UP Panchayat Chunav: जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची हुई जारी, जानिए- कौन सा क्षेत्र किसके लिए होगा आरक्षित?