Noida News: नोएडा (Noida) में एक बेहद भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची के दूसरे जन्मदिन (Birthday) की तैयारियां चल रही थीं. माता-पिता अलग-अलग काम में व्यस्त थे. बड़े भाइयों को उसका ध्यान रखने कहा गया था लेकिन इसी बीच एक ऐसा हादसा हो गया जिसने जन्मदिन के जश्न को मातम में बदल दिया. माता-पिता की गैरमौजूदगी में बच्ची की टब में डूबकर मौत (Dies of Drowing) हो गई.
यह घटना नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने घटना की जानकारी दी है. बादलपुर के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बच्ची की पहचान साक्षी के रूप में हुई है. दुजाना निवासी चंद्रपाल की बेटी का रविवार को जन्मदिन था. उनके दो और बेटे हैं जिनकी उम्र चार और छह साल है. मां के साथ तीनों बच्चे घर पर थे और चंद्रपाल केक का ऑर्डर देने के लिए बाहर गए हुए थे.
अस्पताल में बच्ची ने तोड़ा दिया दम
रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मां किसी और काम में लगी हुई थी. उसने अपने दोनों बेटों से कहा था कि वह बहन साक्षी का ध्यान रखे. इसी बीच, बच्ची घर में रखे पानी से भरे टब में गिर गई. बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रविवार रात को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह बच्ची टब के पास कैसे पहुंची अभी यह पता नहीं चल पाया है. यह ऐसी पहली घटना नहीं है जब किसी छोटे बच्चे की इस तरह से मौत हुई हो, पहले भी बाथ टब, बकेट या वॉशिंग मशीन में डूब जाने से बच्चे की मौत की घटना सामने आई है.
य़े भी पढ़ें -