Noida में लाठी-डंडों से कुत्ते को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 2 युवक किए गिरफ्तार
Noida News: नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र के भंगेल गांव में एक कुत्ते को बर्बरता से पीटने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
Noida News: नोएडा पुलिस ने आधी रात को एक कुत्ते को बुरी तरह पीटने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और कुत्ते को इलाज के बाद एक स्वयंसेवी संस्था ( एनजीओ) में भेज दिया है. नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेल गांव में कुत्ते को पीटते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. 15 सेकेंड के भीतर दोनों युवक कुत्ते पर लाठी से नौ वार करते हैं. यह घटना गुरुवार रात 2 बजे के करीब की बताई जा रही है.
जिस कुत्ते को पीटा जा रहा है वह पागल है और कई लोगों को काट चुका है
एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक वीडियो में जिस कुत्ते को पीटा जा रहा है, वह पागल है और अब तक कई लोगों को काट चुका है. बीते दिनों जब उसने वीडियो में दिख रहे युवकों के घर के बच्चे को काटा तो दोनों ने पीट दिया. कुत्ते का उपचार कराने के बाद उसे एक एनजीओ को सौंप दिया गया है.
हजारों लोग देख चुके हैं वीडियो को, पुलिस अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व में भी अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र में कुत्ते को पीटते युवकों का वीडियो प्रसारित हो चुका है, जिस पर कार्रवाई भी की गई है.
ये भी पढ़ें :-UP News: यूपी में हैं देश के सबसे ज्यादा आवारा कुत्ते, जानें बाकी राज्यों की स्थिति