UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में ग्रैंड-ओमेक्स (Grand Omaxe) सोसाइटी के बाहर त्यागी समाज (Tyagi Samaj) के लोग धरना दे रहे हैं. श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) के समर्थन में आए इन लोगों ने लगाए गए पेड़ों को न उखाड़ने की चेतावनी दी है. दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस ने 48 घंटे का समय देकर सोसाइटी के कॉमन एरिया में लगे सभी पेड़ों को हटाने के लिए कहा था जिसके बाद देर शाम किसान नेता मांगेराम त्यागी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के गेट पर पहुंच धरना  पर बैठ गए.


समझाने में जुटी है पुलिस


पुलिस लोगों को समझाने का प्रय़ास कर रही है. उल्लेखनीय है कि आज ही सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया था कि अनु त्यागी अपने घर के आगे फिर से पौधे लगवा रही है और यह पौधे उन्हें नोएडा अथॉरिटी ने दिया है, जबकि अथॉरिटी ने पौधा दिए जाने की बात से इनकार किया है. अब धरने से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें सोसाइटी के बाहर बड़ी संख्या में लोग बैठे दिख रहे हैं औऱ नारे लगा रहे हैं. हालांकि ये लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं. मौके की नजाकत को समझते हुए सोसाइटी के बाहर पुलिस बल मौजूद है. 



Hapur News: मसालों में मिलाते थे लकड़ी का बुरादा और चोकर, पुलिस ने छापाकर लिए सैंपल


पेड़ों को लगाने औऱ उखाड़ने को लेकर है विवाद


उधर, मांगेराम त्यागी ने कहा कि वह पिछले डेढ़ महीने से मेरठ में थे. उन्हें कल नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 24 घंटे का समय दिया था. उनसे कहा गया था कि 24 घंटे बाद हटाए गए पेड़ लगा दिए जाएंगे. पेड़ ना लगाए जाने के बाद मांगेराम पेड़ लेकर आए थे. जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने अब पेड़ को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है, जब हमें पेड़ लगाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया तो फिर उन्हें हटाया क्यों जा रहा है. हमने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा है कि सोसाइटी में और भी अवैध अतिक्रमण हुआ है, उन्हें भी प्राधिकरण 48 घंटे में तोड़े या अनु त्यागी के घर पर हुई तोड़फोड़ को ठीक करे. 


ये भी पढ़ें -


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर जुबानी जंग तेज, कांग्रेस ने उठाए जांच पर सवाल तो BJP ने किया पलटवार