Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में लग्जरी हाउसिंग सोसाइटी बनाने वाले एम3एम को बड़ा झटका लगा है. यूपी सरकार ने एम3एम के नोएडा सेक्टर 72 और 94 में बन रहे दो ज़मीनों के आवंटन को रद्द कर दिया है. आरोप है कि इन दोनों जमीनों का आवंटन गैर प्रतिस्पर्धी दरों पर किया गया था, डेवलपर ने इस मामले में ज़रूरी नियमों का पालन नहीं किया, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
एम3एम द्वारा ज़मीन आवंटन की शर्तों को पूरा नहीं करने के आरोप में शासनादेश के बाद यूपी सरकार के प्रमुख अनिल कुमार सागर ने एम3एम दोनों ज़मीनों के आवंटन को रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों जमीनों का आवंटन एक हज़ार करोड़ रुपये में हुआ था, इस संबंध में निरस्तीकरण की चिट्ठी नोएडा अथॉरिटी को भेज दी गई है.
एम3एम ने उठाए सरकार के फैसले पर सवाल
इस मामले पर एम3एम की ओर से भी यूपी सरकार को एक पत्र लिखा गया है जिसमें डेवलपर ने यूपी सरकार के इस फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए इसे मनमाना रवैया बताया और कहा कि उन्हें अपनी दलील देने का भी मौका नहीं दिया गया और गलत आधार पर ये फैसला लिया गया.
यूपी सरकार की इस कार्रवाई को एम3एम के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, जो पहले से ही ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट में घर खरीददारों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. इन दोनों प्रोजेक्ट में कई लोगों ने अपने पैसे लगाए हैं. इसके कुछ हिस्से बिक भी चुके हैं.
आदेश के तहत नोएडा सेक्टर 94 में लैविश बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड और सेक्टर 72 स्काई लाइन प्रॉपकन प्राइवेट लिमिटेड के आवंटन को रद्द कर दिया गया है. आरोप है कि दोनों ज़मीन एक ही बोली के आधार पर आवंटित कर दी गई थी. जिसका आवंटन महज 5 लाख ज्यादा की बोली लगाकर आवंटन ले लिया गया.
इस मामले की जांच रिपोर्ट को पिछले महीने अप्रैल महीने में ही यूपी सरकार को सौंपा गया था, इस जांच को नोएडा अथॉरिटी के अतिरिक्त सीईओ के स्तर अधिकारी ने की थी. जिसके बाद शासन की ओर से ये आदेश जारी कर दिया गया.