Noida News: शराब पीकर पुलिस चौकी के सामने कार पर चढ़कर किया डांस और हंगामा, अब हुए गिरफ्तार
Noida News: वीडियो में ये सभी पांच युवक तेज म्यूजिक पर 'हट जा ताऊ' गाने पर डांस करते देखे जा रहे हैं. सोरखा पुलिस स्टेशन अभी काम नहीं कर रहा है क्योंकि वहां कुछ काम चल रहा है.
![Noida News: शराब पीकर पुलिस चौकी के सामने कार पर चढ़कर किया डांस और हंगामा, अब हुए गिरफ्तार Noida uttar pradesh 5 youths danced created ruckus drinking alcohol Sorkha police post arrested Noida News: शराब पीकर पुलिस चौकी के सामने कार पर चढ़कर किया डांस और हंगामा, अब हुए गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/e9e91cc08dd42a97e748d560bd1a769b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र में सोरखा पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर कार पर चढ़कर डांस करने और हंगामा करने वाले 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा था और उसे लेकर पुलिस सवालों के घेरे में थी. इसपर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर पुलिस चौकी के सामने यह सब कैसे हो रहा है और पुलिस कहां थी. वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी.
दोस्त की नौकरी का मना रहे थे जश्न
वीडियो में ये सभी पांच युवक तेज म्यूजिक पर 'हट जा ताऊ' गाने पर डांस करते देखे जा रहे हैं. यह वीडियो कल सुबह का बताया जा रहा है. बता दें कि सोरखा पुलिस स्टेशन अभी काम नहीं कर रहा है क्योंकि वहां कुछ काम चल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इनपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. ये सभी दोस्त को बैंक में नौकरी मिलने का जश्न मना रहे थे और पार्टी कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम अजीत, अमृत, मयंक, सुनील और गौरव है. पुलिस ने सीआरपीसी के तहत सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी कार सीज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच छिड़ा ट्विटर वार, जानें- क्या है मामला?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)