Noida News: नोएडा में हेलमेट मैन ने मर्सिडीज कार पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से था नाराज
UP News: थाना प्रभारी ने बताया, कार मालिक ने मजदूरों के पैसे नहीं दिए थे और उनसे टाइल्स लगवाने का काम करवा लिया था जिससे गुस्साए वेंडर ने उसकी मर्सिडीज कार में आग लगा दी.
Uttar Pradesh News: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबके होश उड़ा दिए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. दरअसल हुआ यह कि नोएडा शहर के एक घर के सामने मर्सिडीज कार खड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति आग लगाकर भाग गया. आग लगाने की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर ही देखा जा सकता है एक व्यक्ति पहले बाइक से आता है, उसके बाद हेलमेट पहने हुए ही बाइक को खड़ी करके कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाता है और फिर वहां से फरार हो जाता है. कार में आग लगने की घटना के बाद कार मालिक ने नोएडा पुलिस (Noida Police) से इस घटना कि शिकायत की है और सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या थी आग लगाने की वजह
मर्सिडीज कार में आग लगने की घटना ने सबको चौंका दिया है, बता दें कि यह घटना नोएडा शहर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक कार मालिक ने कार को अपने घर के सामने ही पार्क किया हुआ था. कार और दिनो की तरह पार्किंग में खड़ी थी कि तभी अचानक एक बाइक सवार ने उसमें आग लगा दी. इस मामले की जब तफ्तीश की गई तो पता चला कि जिस कार में आग लगाई गई, उसके मालिक ने कुछ समय पहले ही अपने घर में टाइल्स लगवाने का काम करवाया था और वो टाइल्स लगाने वाले मजदूर को उनके पैसे नहीं दे रहा था. मजदूर लगातार पैसों की मांग कर रही थी इससे गुस्साए वेंडर कार में ही आग लगा दी.
UP Assembly Session 2022: यूपी विधानसभा सत्र इसबार महिलाओं के लिए रहने वाला है सबसे खास, जानिए वजह
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
हैरत की बात यह है कि मर्सिडीज कार के मालिक ने हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार की भी पहचान कर ली, जबकि बाइक सवार हेलमेट लगाकर ही पूरी वारदात को अंजाम देता है जिससे कोई उसकी पहचान ना कर सके. फिलहाल पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है और पुलिस जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी.
थाना प्रभारी ने इसपर क्या बताया
इस मामले को लेकर नोएडा के थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. यह पूरा मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. कार मालिक ने मजदूरों के पैसे नहीं दिए थे और उनसे टाइल्स लगवाने का काम करवा लिया था जिससे गुस्साए वेंडर ने उसकी मर्सिडीज कार में आग लगा दी. बता दें कि आरोपी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख का रहने वाला है और वह मूल रूप से बिहार का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.
UP Politics: बीएसपी में बढ़ रही मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जिम्मेदारी, इन वजहों से तेज हुई चर्चा