Noida Fire News: गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हर दिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबर आ ही जाती है. आज यूपी (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग  गई. नोएडा में मंगलवार तड़के एक निजी प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-7 स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में तड़के करीब चार बजे आग लग गई.


दमकल अधिकारी ने क्या बताया
दमकल सेवा के प्रमुख अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘आग तड़के करीब चार बजे लगी, जिसकी सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया गया.’’ सिंह के मुताबिक, फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग बढ़ गई थी. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और फैक्ट्री को पहुंचे नुकसान का आकलन किया जा रहा है.


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक


आग के कारण का पता नहीं
बता दें कि आग की वजह से चारो तरफ धुंआ फैल गया था जिसकी वजह से कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. सबसे बड़ी चिंता की बात थी कि अंदर कोई फंसा न हो. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग घबराकर इधर उधर भागने लगे. इसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गी. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी वजह से काफी सामान जलकर राख हो गया है. 


UP Breaking News Live: चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, यूपी में BJP के सभी राज्यसभा उम्मीदवार करेंगे नामांकन