Noida News: कुवैत से चल रहा था नकली नोटों का कारोबार, पुलिस ने 5 को दबोचा, 6 लाख से ज्यादा के नोट बरामद
Noida Crime News: डीसीपी ने बताया, वह कुवैत में रहकर अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में नकली नोटों का कारोबार कर रहा था. 2 अप्रैल को कुवैत से भारत नकली नोटों की डिलीवरी देने आया था.
![Noida News: कुवैत से चल रहा था नकली नोटों का कारोबार, पुलिस ने 5 को दबोचा, 6 लाख से ज्यादा के नोट बरामद Noida Uttar Pradesh Police arrested 5 involved in fake currency business recovered 6 lakh fake notes ANN Noida News: कुवैत से चल रहा था नकली नोटों का कारोबार, पुलिस ने 5 को दबोचा, 6 लाख से ज्यादा के नोट बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/13a129b49f4f9602fcb93a3e056374821681283438118486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एलर्ट नोएडा पुलिस (Noida Police) को उस समय बडी कामयाबी हाथ लगी जब नकली नोटों का कारोबार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 लाख 48 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए. ये नकली नोट दो हजार, 5 सौ और 2 सौ के डिनॉमिनेशन के हैं. ये गैंग सोशल साइट्स के सहारे नकली नोटों को बेचने का काम करता था. इस गैंग का मास्टरमाइंड फैज खान उर्फ नवाब है जो कुवैत में रहकर बिहार, उत्तर प्रदेश, नोएडा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपना कारोबार चला रहा था. उसके द्वारा अब तक लाखों नकली नोट भारतीय बाजारों में खपाए जा चुके हैं. फैज खान उर्फ नवाब, आयुष गुप्ता, शिबू खान, आदित्य गुप्ता, हरिओम अत्री को कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने भारतीय करेंसी के नकली नोटों के साथ मोरना बस स्टैण्ड सेक्टर-35 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है.
एडीसीपी ने क्या बताया
नोएडा जोन के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वेब सीरीज फर्जी फिल्म को देखकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली नोटों के नाम से अकाउंट बनाकर एक दूसरे से कॉन्टेक्ट कर व्हाट्सएप के वर्चुअल नंबर से नकली नोट को बिहार और दिल्ली से मंगा कर डिलीवरी करते थे. ये लोग छोटे कस्बों, देहात और मार्केट में यह चला रहे थे. इस गैंग द्वारा लाखों नकली नोट भारतीय बाजारों में खपाए जा चुके हैं.
कुवैत से आया था भारत
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 6 लाख 48 हजार के नकली नोट बरामद किये गए हैं. ये नकली नोट दो हजार, 5 सौ और 2 सौ के डिनॉमिनेशन के हैं. यह नकली नोट असली नोटों से इतने मिलते मिलते हैं कि इन पर आसानी से फर्क नहीं किया जा सकता है. नोएडा जोन एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रैकेट का मास्टरमाइंड फैज खान उर्फ नवाब है. वह कुवैत में रहकर अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में नकली नोटों का कारोबार कर रहा था. 2 अप्रैल को कुवैत से भारत नकली नोटों की डिलीवरी देने आया था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)