Uttar Pradesh News: यूपी के नोएडा (Noida) में ताबड़तोड़ पुलिस मुठभेड़ (Police encounter) हुई है. यहां एक ही रात में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिन तीन थानों में मुठभेड़ हुई वे थाना 39, थाना फेस 2, थाना 58 हैं. नोएडा थाना 39 में पुलिस की कैब में लिफ्ट देने के नाम पर बैठाकर लूट करने वाले गैंग से पुलिस (Noida Police) की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है. इसमें घायल सोनू, योगेंद्र और अभि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश अपहरण करके लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. ये बदमाश बहुत शातिर हैं.
वारदात का खुलासा
शातिर बदमाश गैंग ने लिफ्ट देने के नाम पर सुधीर नाम के शख्स को बंधक बनाया था और एटीएम कार्ड से एक लाख रुपए निकलवाया था. इसके साथ ही बीते दिनों थाना 39 क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदात का खुलासा हो गया है. ये लुटेरे राहगीरों को लिफ्ट देकर लूट करते थे और एटीएम से पैसे निकलवाते थे. ये दिल्ली एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. मौके से एक कार और तीन तमंचे बरामद किए गए हैं.
दूसरी लूट की घटना
वहीं थाना फेस 2 पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई. शातिर बदमाश राहगीरों से मोबाइल फोन लूटते थे और चैन स्नैचिंग करते थे. पुलिस द्वारा मौके से 4 मोबाइल फोन और 1 तमंचा बरामद किया गया है.
तीसरी लूट की घटना
वहीं थाना 58 पुलिस की भी चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में मोबाइल स्नैचिंग और चैन स्नैचिंग करने वाला लुटेरा घायल हो गया. मौके से 4 मोबाइल, 1 बाइक और तमंचा बरामद किया गया है.