उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक एमराल्ड ट्विन टावर (Supertech twin towers demolition) को गिराने में अभी और वक्त लग सकता है. इसे ढ़हाने वाली कंपनी ने इसे ध्वस्त करने की समयसीमा को तीन महीने और यानी 28 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की थी जबकि दूसरी तरफ नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने समयसीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है. निजी कंपनी द्वारा समयसीमा बढ़ाने के अनुरोध को नोएडा प्राधिकरण ने समझौते का उल्लंघन बताते हुए खारिज कर दिया है.
कितना विस्फोटक लगेगा
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि इस टॉवर को 22 मई तक गिरा दिया जाएगा. अदालत ने नोएडा अथॉरिटी से 17 मई को ताजा स्टेटस रिपोर्ट के साथ हाजिर होने को कहा था. इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी. अनुमान है कि इसे गिराने में 3,400 किलो विस्फोटक लगेगा. इसके पहले 2,500 किलो विस्फोटक लगने का अनुमान लगाया गया था. ट्रायल के बाद बताया गया कि टॉवर बहुत मजबूत है इसलिए ज्यादा विस्फोटक की जरूरत होगी.
कंपनी ने बयान नहीं दिया
ध्वस्त करने वाली निजी कंपनी का कहना है कि इसे गिराने की तैयारियों में अभी समय लगेगा. हालांकि कंपनी वहां लगातार तैयारियां कर रही है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि 22 मई से पहले टॉवर गिरा दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. एजेंसी टॉवर में विस्फोटक लगाने के लिए होल बना रही है. अवैध करार दिए जा चुके इस टॉवर को गिराने के लिए ट्रायल ब्लास्ट भी किया जा चुका है. ट्रायल ब्लास्ट 10 अप्रैल को हुआ था. 22 मई को इसे गिराया जाना है.