नोएडा में ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अब लोगों पर तीसरी आंख नजर रखेगी, जिसके जरिए ट्रैफिक नियमों पर नजर रखी जा सकेगी. ट्रैफिक सिस्टम को पहले से और बेहतर बनाने के लिए एक ऐसी परियोजना की शुरुआत की गई है जिसे इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कहते हैं. इसकी शुरुआत से जो प्रमुख चौराहे हैं वहां कैमरे लगाए गए हैं.


फिलहाल नोएडा के 20 चौराहों पर पहले चरण में ट्रायल के तौर पर कैमरा लगाया गया है. इसके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण की नजर रहेगी ताकि शहर में जाम की स्थिति और ट्रैफिक नियमों का पालन ठीक से हो सके.


84 चौराहों पर लगेंगे कैमरे
नोएडा में इंटेलीजेंस ट्रैफिक सिस्टम मैनेजमेंट परियोजना की शुरुआत नोएडा प्राधिकरण ने की है. यह ट्रैफिक पुलिस के साथ शुरू किया गया एक संयुक्त अभियान है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक पुलिस के साथ सलाह मशवरा करके इसकी शुरुआत की है. फिलहाल इसका ट्रायल शुरू किया गया है जिसमें 20 चौराहों पर कैमरा लगाया गया है लेकिन यह सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहने वाला है, नोएडा शहर में कुल 84 चौराहों की पहचान की गई है, जिनपर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक सिस्टम पहले से भी बेहतर हो सके.


Delhi News: दिल्ली में बीजेपी की धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग पर आप ने जताई सहमति, कही यह बात


डीसीपी ट्रैफिक ने क्या बताया
डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक अभी जो ट्रायल किया जा रहा है उसमे यह देखने की कोशिश की जा रही है कि जिस वजह से इस इंटेलीजेंस प्रणाली को लागू किया जा रहा है वह काम करेगी या नहीं. हालांकि इसका कमांड कंट्रोल रूम नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 94 में बनाया है. नोएडा प्राधिकरण इन कैमरों के जरिए यातायात पर नजर रखेगा जिसमे चालान तो प्राधिकरण भी करेगा लेकिन उसका अप्रूवल ट्रैफिक पुलिस देगी.


कैमरों की सब पर रहेगी नजर
बता दे की शहर में कुल 1,065 कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को पहले से बेहतर बनाने के लिए लगाए जाएंगे, जैसे अगर किसी ने सिग्नल तोड़ा तो उसकी पहचान की जा सकेगी, कोई तेज़ी रफ्तार में गाड़ी लेकर जाएगा, या फिर कोई बिना हेलमेट के सफर करेगा इसके अलावा ट्रैफिक से जुड़ा कोई भी नियम अगर टूटता है तो इस कैमरे के जरिए सीधे नोएडा सेक्टर 94 में बने कमांड कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी मिलेगी.


अपराधी भी पकड़े जा सकेंगे
जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले पर एक्शन लेगी. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ये कैमरे ट्रैफिक नियमों के साथ अपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में मदद करेंगे, क्योंकि इन कैमरों के जरिए अगर कहीं अपराध भी होता है तो उसकी तस्वीरें और वीडियो मिलने से आसानी से अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा.


Char Dham Yatra 2022: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुले कपाट, अब अगले छह माह तक दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु