Noida News: अवैध कॉलोनियों पर चला यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर, करोडों रुपये की जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
UP News: ACEO ने बताया, प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से शराब की दुकान और ढाबे बने हैं. नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा. बुलडोजर चलाकर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई.
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने भू माफियाओं की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर 51,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण (Illegal encroachment) मुक्त कराया है. यह जमीन करोड़ों रुपए की बताई जा रही है जिस पर माफियाओं का कब्जा था. इस जमीन पर लोगों ने शराब की दुकानें, ढाबा और अन्य तरीके से अवैध कब्जा कर लिया था. इन लोगों के खिलाफ कोतवाली में भी शिकायत दी गई.
एसीईओ ने क्या बताया
यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र कुमार ने बताया, प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र मथुरा और आगरा तक है. उक्त जमीन पर प्राधिकरण की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति निर्माण नहीं कर सकता है लेकिन 10 से 12 लोगों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से शराब की दुकान और ढाबे बने हैं. टीम ने इन पर नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया. प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के नोडल अफसर OSD शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया और 51,000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया.
Kasganj News: कासगंज में दबंगों के खौफ से पलायन करने को मजबूर परिवार, पुलिस पर लगाया ये आरोप
जारी रहेगी कार्रवाई-एसीईओ
एसीईओ रविंद्र कुमार ने आगे बताया कि, यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कई ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित किया गया है जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. माफियाओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया था. इन लोगों को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन इन लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसको लेकर आज कार्रवाई की गई है. अवैध कालोनियां काटी जा रहीं थीं, टीम ने जाकर कब्जा मुक्त कराया है.
Kanpur News: उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल का है कानपुर से कनेक्शन! कई जगह लगे थे डोनेशन बॉक्स