Noida News: नोएडा में फिर चला ट्रैफिक पुलिस का अभियान, 4,156 गाड़ियों का कटा चलान, 21 गाड़ी सीज
UP News: गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने रजनीगंधा चौक और शैक्षिक संस्थान सेक्टर-125 के आस-पास विशेष अभियान चलाकर नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों पर कार्रवाई की और चालान काटा.
Noida News: सड़क सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकर किया जाता है. इसी सिलसिले में एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर नोएडा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर राहगीरों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया. साथ नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चलानी कार्रवाई की है.
सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने रजनीगंधा चौक और शैक्षिक संस्थान सेक्टर-125 के आस-पास विशेष अभियान चलाकर नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों पर कार्रवाई की और चालान काटा. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 37 वाहनों को टो किया गया, 12 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई, इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स का पालन करने पर 463 वाहनो के विरुद्ध ई-चालान की गई है.
21 वाहनों को किया सीज
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक पुलिस समय-समय जागरूकता अभियान चलाती रहती है. सड़क सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर और जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4,156 ई-चालान काटे गए और 21 वाहनों को सीज किया गया.
वहीं किसानों के भारत बंद के आह्वान को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है. नोएडा पुलिस ने दिल्ली जाने वाले और राजधानी दिल्ली से वापस आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं नोएडा पुलिस ने लोगों से आवाजाही के लिए अधिक से अधिक मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है. साथ ही16 फरवरी को किसानों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डर पर गौतमबुद्धनगर पुलिस और दिल्ली पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करेगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'युवाओं को केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि उसे ज्ञानवान भी बनाना है'- सीएम योगी आदित्यनाथ