Noida News: अब नोएडा के गांवों को पहचानना हो जाएगा मुश्किल, बदलने वाले हैं दिल्ली से सटे नोएडा के गांव
UP News: अब नोएडा के गांवों की सूरत बदलने जा रही है. नोएडा के गांव के विकास के लिए कुल 41 काम शुरू कराए गए थे, जिनमें से अब तक आठ काम पूरे हो चुके हैं.
Noida News: अगर आप नोएडा (Noida) में रहते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की है. क्योंकि अब नोएडा के गांवों की सूरत बदलने वाली है, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों के विकास की तैयारियां शुरू कर दी है और इस पर काम भी शुरू हो चुका है. इस विकास कार्य के अंतर्गत सड़क बनाना, नाले का जाल तैयार करना, सीसी रोड, जैसे कई छोटे-छोटे काम किए जा रहे हैं. नोएडा के गांव के विकास के लिए कुल 41 काम शुरू कराए गए थे, जिनमें से अब तक आठ काम पूरे हो चुके हैं और प्राधिकरण का टारगेट है की बचे हुए काम दिसंबर 2022 तक पूरे हो जाएंगे.
26 करोड़ रुपए से बदलेगी गांव की सूरत
नोएडा के गांवों में विकास का काम खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने इस साल के अंत तक का टारगेट रखा है, गांव के विकास कार्य की जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के पीजीएम राजीव त्यागी ने बताया जब प्राधिकरण का सालाना बजट आया तो इस बजट में गांवों के विकास के लिए भी अलग से योजनाएं बनाई जाती है, किस क्षेत्र में कितनी राशि दी जाए इसपर बजट आने से पहले फैसला लिया जाता है.
इसी के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विकास की रूपरेखा तैयार की जाती है, और फिर ये काम पूरे साल तक चलता है. उन्होंने बताया की इस बार सालाना बजट में गांवों के विकास के लिए 26 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई, जिसमें नोएडा के सभी गांवों को शामिल किया गया है और इसमें विकास के 41 कार्य शामिल है. अगर वर्तमान की स्थिति की बात करें तो 1.66 करोड़ में आठ काम पूरे किए गए है. बाकी 33 विकास योजनाओं पर काम जारी है और यह विकास के कार्य समय पर पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है.
किन गांवों में जारी है विकास कार्य?
बता दें कि नोएडा के सभी गांवों में विकास कार्य जारी है. इसमें लगभग 2.3 करोड़ रुपए की लागत से सदरपुर में सीसी रोड और नालियों का निर्माण कार्य हो रहा है. इसे दिसंबर तक पूरा किया जाना है, वहीं 1.26 करोड़ रुपए की लागत से बरौला में भी रोड और नालियां बनाने का काम चल रहा है, इसके अलावा अगाहपुर में नाली, पुलियाज होशियारपुर में नाली, गलियों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है, सोरखा में भी सड़क और नालियों की मरम्मत की जा रही है, हरौला, निठारी, मोरना, अट्टा, चोटपुर बहलोलपुर, छिजारसी और ऐसे ही जितने छोटे बड़े गांव है सभी में विकास कार्य जारी है.