Viral Boy Pradeep Mehra: वायरल वीडियो से रातोंरात बदल गई प्रदीप मेहरा की जिंदगी, कुछ ऐसी है 19 साल के लड़के की कहानी
Pradeep Mehra: इंटरनेट पर वायरल हुए प्रदीप मेहरा की जिंदगी रातोंरात बदल चुकी है. चर्चा में आने के बाद भी वे अपने लक्ष्य पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदीप ने कहा कि ये सब सपने के जैसा है.
Viral Runner Pradeep Mehra Story: किसी की जिंदगी रातोंरात कैसे बदल सकती है, उसका एक नमूना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. दरअसल हम, इंटरनेट पर सनसनी बन चुके मिडनाइट रनर के नाम से मशहूर प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) की बात कर रहे हैं. प्रदीप अब एक आम लड़के से खास बन चुके हैं. वो बताते हैं कि कैसे एक रात में उनकी जिंदगी इतनी बदल गई कि कल तक वो एक रेस्टोंरेंट में छोटी सी नौकरी कर रहे थे, आज लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे हैं. प्रदीप ने बताया कि जब कोई उनसे सेल्फी मांगता हैं तो उन्हें शर्मीलापन महसूस होता है.
प्रदीप ने कही दिल छू लेने वाली बात
जानकारी के मुताबिक प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से हैं. उनके परिवार में मां, पिता और दो भाई बहन हैं. वो दिल्ली में दो महीने से रह रहे हैं. प्रदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. आगे वो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण नहीं पढ़ सके. फिलहाल दोनों भाई नोएडा में नौकरी कर अपने परिवार की देखरेख करते हैं. प्रदीप ने बताया कि उनका जज्बा देश सेवा करना है. वहीं उन्होंने कहा कि मेहनत सुनसान होनी चाहिए और सफलता का शोर होना चाहिए.
लगातार बज रहा प्रदीप का फोन
वीडियो वायरल होने के बाद आ रही प्रतिक्रिया को लेकर प्रदीप ने बताया कि उनका फोन बजना एक मिनट के लिए भी नहीं बंद हो रहा है, उनके घर के बाहर मीडिया जमा है, और उनके पास बड़े सरकारी अधिकारियों के साथ मिलने का समय तय है, जो उनसे मिलने के इच्छुक हैं. एक वायरल वीडियो में भारतीय सेना में जाने के लिए इच्छुक 19 साल के लड़के प्रदीप मेहरा को रातों-रात, घर-घर में पहचान दिला दी. बता दें कि फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी द्वारा शूट किए गए, मेहरा के आधी रात को चलने वाले वीडियो को अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.