UP News: भारतीय सेना (Indian Army) में चयन को लेकर एक बच्चे का समर्पण देख लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस लड़के की वीडियो वायरल है जिसमें वो नोएडा में रात 12 बजे सड़क पर दौड़ता नज़र आ रहा है. इस वीडियो को विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने शेयर किया है. वो लड़के को घर तक कार से छोड़ने का ऑफर देते हैं लेकिन वो इंकार कर देता है.


इस लड़के का नाम है प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) और उम्र है 19 साल. बातचीत के दौरान विनोद कापड़ी कार में सवार थे, जहां वह लड़के को बार लिफ्ट देना का आग्रह कर रहे थे. बातचीत में उसने बताया कि, "वह मैकडॉनल्ड्स में अपनी शिफ्ट के समाप्त करने के बाद, घर जाने के लिए दौड़ लगा रहा है. वह रोज अपना काम खत्म करके 10 किलोमीटर दोड़ते हुए घर जाता है. 


 






 


उन्होंने जब उससे आगे पूछा गया कि, "वह इतनी देर से क्यों दौड़ रहा है, तो वह जवाब देता है, "सेना में शामिल होने के लिए." विनोद कापड़ी उसे फिर घर ड्राप करने की पेशकश करते हुए कहते हैं कि, सुबह दौड़ लगा लेना." जिस पर युवक कहता है कि, "उसे सुबह ड्यूटी पर जल्दी जाने के लिए, खाना बनाना पड़ता है, जिससे उसे समय नहीं मिलता दौड़ लगाने का."


चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा पत्र, कही ये बड़ी बात


इस वीडियो को शेयर करते हुए, विनोद कापड़ी ने लिखा कि, "मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए." उन्होंने आगे लिखा, "बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया, वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा."


अल्मोड़ा के रहने वाले 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा की वीडियो अपलोड करते ही वायरल हो गई, इसे अब तक 6 मिलियन से अधिक देख चुके हैं जबकि 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 


वायरल वीडियो पर मनीष सिसोदिया और मनोज तिवारी ने दिया यह जवाब
विनोद कापड़ी के जरिये शेयर किये गए वीडियो पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रिट्वीट करते हुए कहा, "अनगिनत बार देख कर भी मन नही भर रहा है,इतनी साफ़गोई और ख़ुद्दारी महज़ 19 साल की उम्र में." उन्होंने युवक को प्रोत्साहित करते हुए आगे कहा कि, "मेरी तो बिसात ही क्या, बड़े बड़े IAS, राजनेता भी शायद छोटा महसूस करे इस बच्चे के जज़्बे ओर लगन के आगे.जियो मेरे चीते, बस यही दुआ है ऊपर वाले से आपके सारे सपने पूरे हो."






 


वहीं जाने माने अभिनेता मनोज वाजपेयी ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, "विशुद्ध संकल्प और दृढ निश्चय को मेरा सलाम." समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता ने लिखा, "देश की उम्मीद है ऐसे बच्चे." उन्होंने आगे कहा, "अगर यह मान जाए तो हम इसे और पढ़ाने और सफलता पाने तक इसकी हर ज़िम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है, मां का इलाज भी.


 






 


यह भी पढ़ें:


Amit Shah Lucknow Visit: अमित शाह 23 मार्च को जाएंगे लखनऊ, 25 को योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण की बड़ी तैयारी