Noida News: कार की विंडो पर बैठकर 'पापा की परी' चली घूमने, पुलिस ने काटा 23 हजार का चालान
Noida Viral Video: नोएडा में युवाओं के कार पर स्टंट करने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. अब एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करती नजर आई.
![Noida News: कार की विंडो पर बैठकर 'पापा की परी' चली घूमने, पुलिस ने काटा 23 हजार का चालान Noida viral video girl sitting on car window roof fall down Noida News: कार की विंडो पर बैठकर 'पापा की परी' चली घूमने, पुलिस ने काटा 23 हजार का चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/c7e898d0de58c7e9526d5316689aa5df1701569032237432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: रील बनाने के भूत के चलते युवा अपनी जान को खतरे में डालने से भी बाज नहीं आते. ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक 'पापा की परी' तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करती दिखाई दे रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी पर 23,500 रुपये का चालान कर दिया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में एक युवती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करती दिखी. पीछे से आ रहे किसी शख्स ने वीडियो बनाया और एक्स पर पोस्ट करके यूपी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग की. ये वीडियो 29 सेकेंड का है.
ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति के पास का वीडियो
वीडियो ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में सड़क पर तेज रफ्तार से दिल्ली नंबर की कार जाती दिखी. इसी दौरान एक लड़की खिड़की के बाहर निकली और स्टंट करने लगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के स्टंट नहीं करे. ये हादसे को दावत देने जैसा है.
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 23500/- रुपए) की कार्यवाही की गई है।
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) December 2, 2023
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/k4lZnl4k4I
कार से की थी नोटों की बारिश
कुछ दिन पहले ही नोएडा का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग रात के समय तेज रफ्तार एसयूवी की छत से पैसे फेंक रहे थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटकते हुए नोटों की बारिश कर रहे थ. ये कार सेक्टर 37 से सिटी सेंटर की ओर जा रही थीं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ें-
UP News: प्रयागराज में शादी से एक दिन पहले युवती का मिला शव, जीजा ने दी थी धमकी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)