(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rain Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी और उमस से राहत
Noida Rain: नोएडा में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया, पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया.
Noida Rain News: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया. सुबह से ही मंगलवार को यहां बादल छाए हुए थे जिसके बाद ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश ने दस्तक दी. झमाझम बारिश ने यहां का मौसम एकदम बदल दिया. बारिश की वजह से मौसम काफी सुहाना और खुशगवार हो गया. नोएडा में हुई बारिश की वजह से यहां के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.
लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत
आज सुबह से ही नोएडा-गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. लोगों की आंख खुली तो बारिश मौसम एकदम बदला नजर आया. वहीं दूसरी तरफ ऑफिस का समय होने की वजह से दफ्तर जा रहे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा. कई दोपहिया वाहन पर दफ्तर जाने वाले लोग पुल या फ्लाईओवर के नीचे खुद को बारिश बचाते हुए दिखाई दिए. जिसकी वजह से ट्रैफिक की रफ्तार भी कम हो गई.
झमाझम बारिश से आई तापमान में गिरावट
दरअसल पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश अभी तक इससे अछूता था. लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे थे. मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसून ने अब पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों का रुख कर लिया है. अगले तीन-चार दिनों तक यहां बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-