Noida News: देवउठनी एकादशी यानी 23 नवबंर से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है. जिसके साथ ही बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला, फार्महाउस, कम्युनिटी सेंटर, कैटरिंग के साथ ही घुड़चढ़ी के लिए घोड़ियों की डिमांड बढ़ने लगी है. शादी ब्याह का सीजन आते ही महंगाई भी सातवें आसमान पर पहुंच गई. इस बीच घोड़ियों और बग्घी की बुकिंग बढ़ गई है. जिससे इनका किराया भी बढ़ गया है.
वेडिंग सीजन में महंगाई का असर
डिमांड को देखते हुए 10 से 15 फीसदी रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं. कई समाज में घुड़चढ़ी का रिवाज होता है. इस रिवाज के बाद ही दूल्हा-दुलहन को लेने के लिए जाता है. ऐसे में शादी की तैयारियों में घोड़ी की डिमांड को देखते हुए लोग महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. जिन्होंने अभी तक बुकिंग नहीं कराई वे दाम सुनकर हैरान हो रहे हैं.
वेडिंग सीजन में बढ़ी बग्घी की डिमांड
शादियों में नुखरी घोड़ी की डिमांड ज्यादा होती है. बग्घी का काम करने वाले ने बताया कि ये आम दिनों में भी हमेशा बुकिंग में रहती हैं. वह पूरा पैकेज देते हैं, जिसमें घोड़ी, बैंड बाजा, बग्घी, लाइट शामिल है. इस समय 41 हजार से लेकर 71 हजार तक में बुकिंग चल रही है. डिमांड के हिसाब से रेट बढ़ता है. उन्होंने बताया कि अगर कोई सिर्फ घोड़ी की बुकिंग कराता है तो उसे सामान्य रेट 5100 रुपये लेते हैं. अगर छतरी के साथ बुकिंग कराई है तो हजार रुपये और जुड़ जाते हैं.
व्यापारियों को होगा अच्छा मुनाफा
इस साल दिवाली के मौके पर देशभर के व्यापारियों को जमकर मुनाफा हुआ है. इसके बाद 23 नवंबर से शुरू हो रहे वेडिंग सीजन में व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 38 लाख से अधिक शादियां होने वाली हैं. ऐसे में इस वेडिंग सीजन में बिजनेस में जबरदस्त बढ़त देखी जा सकती है और व्यापार कुल 4.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
Noida Police: फ्लिपकार्ट के लिफाफे से हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई, BBA की छात्रा समेत 4 गिरफ्तार