नोएडा: महिलाओं के लिए जिम, स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स एकेडमी में रखना होगा महिला ट्रेनर, होगी चेकिंग
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. प्रशासन के ओर से यहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है.
Noida News: महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश महिला आयोग के आदेश को लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी ने चिट्ठी जारी कर दी है. ये चिट्ठी चार जनवरी को जारी की गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के आदेशों का जिक्र किया गया है. इसके जरिए महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
अब जिला प्रशासन द्वारा लिए गए फैसलों के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जिम, स्विमिंग पूल और खेल अकादमी को चिट्ठी लिखी है. आवासीय सोसाइटी और कमर्शियल संचालित एक्टिविटी को नियमों का पालन करना होगा. वहीं इन जगहों पर महिला ट्रेनर रखना अनिवार्य कर दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है, 'समस्त शिक्षण संस्थान, होटल्स, समस्त क्षेत्र आवासीय सोसाइटी, जिम, तरणताल, संकुल खेल अकादमी और खेल अकादमी संचालकों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, गोमती नगर, लखनऊ और जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के आदेशानुसार जनपद में अवैध रूप से संचालित खेल अकादमी, जिम और तरणलाल का पंजिकरण जिला खेल कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर से तत्काल करा लिया जाए.'
गोरखपुर महोत्सव में जुबिन नौटियाल और ऋचा शर्मा के सुरों से सजेगी महफिल, सीएम योगी करेंगे शिरकत
ये करना होगा जमा
इसमें आगे लिखा है, 'जिनके द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है वह अपनी पंजीकरण की स्वहस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति, निपुण प्रशिक्षक महिला और पुरुष के शैक्षणिक, प्रशिक्षण और उपलब्धियों के पत्रजात जिला खेल कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर में तत्काल दो कार्य दिवस के अंतर्गत जमा कराना सुनिश्चित करें.'
गौरतलब है कि जिम या योगा सेंटर में जिस महिला ट्रेनर को रखा जाएगा उसका सत्यापन करना जरूरी होगा. इसमें आने वाली महिलाओं के आधार कार्ड या निर्वाचन कार्ड की फोटो कापी सुरक्षित रखनी होगी. इसके अलावा सीसीटीवी के साथ डीवीआर लगाना अनिवार्य होगा.