Yamuna Expressway Fake Advertisemnt: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ग्रेटर नोएडा से जेवर तक मेट्रो, फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तीन नए शहरों का निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है. इस कारण देशभर के लोगों की नजरें यमुना अथॉरिटी पर लगी हैं. इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कारण यहां की जमीनों की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसका फायदा उठाने के लिए कुछ अपराधी किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं. ऐसा मामला हाल में सामने आया है जब एक विज्ञापन व्हाट्सएप ग्रुप पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि एक दिसंबर से यीडा ने इंडस्ट्रियल स्कीम लागू की है जो 4000 वर्ग मीटर के छोटे प्लॉट की है और उसका मूल्य 90 लाख है. इस विज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने लोगों को ऐसे झूठे विज्ञापनों से सतर्क रहने के लिए अपील की है और इस विज्ञापन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है.
यीडा ने दर्ज कराई FIR
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह बताया कि एक इंडस्ट्रियल स्कीम लॉन्च करने का एक विज्ञापन एक दिसंबर से व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रहा है, इस विज्ञापन में कहा गया है कि एक दिसंबर से इंडस्ट्रियल स्कीम लांच की गई है जो 4 हज़ार वर्ग मीटर से छोटे प्लाट की है. विज्ञापन में उसका मूल्य 90 लाख रुपए लिखा है और फोन नंबर भी दिया हुआ था. जब उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वो नंबर बंद मिला. शायद यह एक फर्जी नंबर था. क्योंकि प्राधिकरण की इंडस्ट्रियल स्कीम 15 दिसंबर से आनी है, इसीलिए किसी ने इसका फायदा उठाने के लिए लोगों को भ्रमित करने और ठगने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया है. यह भी हो सकता है कि यह किसी कंसल्टेंट का प्रयास हो, जो चाह रहा हो कि लोग उनसे डीपीआर बनवाएं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि इस पर मैंने तुरंत एफआईआर का आदेश अपने एसीओ मोनिका को दिया है. यह एफआईआर यूपी पुलिस को ऑनलाइन दर्ज करा दी गई है और एक फिजिकल रूप से भी एफआईआर पुलिस को दी गई है.
निवेश मित्रा पर होगा अलॉटमेंट
अरुणवीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लोगों से बचने की बहुत जरूरत है और जिन प्लॉट की स्कीम आने वाली है वह रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम है. इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्लॉट की भी स्कीम आ रही है. एयरपोर्ट का जो शिलान्यास हाल में हुआ है, इसके कारण ठगों को लगता है कि आम लोग हाईली चार्ज और मोटिवेटेड है तो इसका फायदा उठाने के लिए इस तरह के लोग कोशिश कर रहे है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की जो भी स्कीम आएगी वह निवेश मित्रा में आएगी, जो कि सरकार का पोर्टल है और इंडस्ट्रियल और कमर्शियल स्कीम जो आएगी वह अथॉरिटी के साइट पर आएगी. अगर कोई इससे मिलता-जुलता नाम छपता है या नाम का इस्तेमाल कर रहा है, वह दंडनीय अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लोग किसी के झांसे में न आएं.
यह भी पढ़ें-
Delhi Dengue News : दिल्ली में डेंगू का कहर, 285 नए मरीजों की पुष्टि, कुल मामले 9 हजार के पार