Noida Murder: चचेरे भाई ने ही की थी युवक की पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आई ये वजह
Noida News: आरोपियों ने चंद्रशेखर की हत्या करने के बाद एक देशी तमंचा और कारतूस उसके शव के पास रख दिया था, ताकि यह साबित कर सके कि यह बदमाश था और किसी वारदात को अंजाम देने आया था.
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र में सोमवार की तड़के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हुयी हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक ने कुछ पैसे अपने चचेरे भाई को दिए थे, जब चंद्रशेखर अपने पैसे वापस मांगने के लिए उनके घर गया तो चचेरे भाई ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान मृतक चंद्रशेखर के चचेरे भाई भिक्की, लखन, बबीता, सतबीर तथा मोनू के तौर पर की गयी है. सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज शाम को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
हत्या की ये वजह आई सामने
बताया जाता है कि आरोपियों ने चंद्रशेखर की हत्या करने के बाद एक देशी तमंचा और कारतूस उसके शव के पास रख दिया था, ताकि यह साबित कर सके कि यह बदमाश था, तथा रात के समय उसके घर पर वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. अपर उपायुक्त ने बताया कि मृतक ने अपने चचेरे भाई तथा आरोपी भिक्की को कुछ पैसे कर्ज में दिए थे और जब वह पैसे मांगने के लिए उसके घर पर आया था, तभी इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि जेवर थाना क्षेत्र के झुप्पा गांव में चंद्रशेखर (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. चंद्रशेखर का शव उसके चचेरे भाई भिक्की के घर के गेट पर ही पड़ा मिला था, भिक्की ने चंद्रशेखर से कुछ रुपये उधार लिए थे और वह उससे पैसे मांग रहा था. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में सियासी हलचल के बीच पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानिए क्या कहा?