नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रेमिका के भाई की हत्या के आरोप में सोशल मीडिया पर काफी चर्चित एक यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी निजामुल खान की मदद करने के आरोप में दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है.


प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई हत्या


गौरतलब है कि बीते बुधवार की देर रात नोएडा के सेक्टर-32 में कमल शर्मा नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम संबंध में बाधा बनने की वजह से की गई थी. उन्होने बताया कि 26 वर्षीय कमल शर्मा अपनी बहन और निजामुल के रिश्ते के खिलाफ था. लड़की के भाई ने कथित तौर पर निजामुल की पिटाई की थी और उसका मोबाइल भी छीन लिया था.


घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार


पुलिस ने बताया कि, 28 अक्टूबर को कमल शर्मा नोएडा में इस्कॉन मंदिर के पास एक एलिवेटेड रोड से बाहर निकल रहा था. उसी दौरान  बाइक सवार निज़ामुल खान ने अपनी प्रेमिका के भाई को पीछे से गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद यूट्यूब स्टंटमैन और अन्य आरोपी फरार हो गए.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात आई सामने


राहगीरों ने लहूलूहान कमल को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई. शुरू में पुलिस इस मामले को रोडरेज का मामला मानकर चल रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निठारी गांव के निवासी कमल की गोली मारकर हत्या का खुलासा हुआ. इस मामले में मृतक कमल के चाचा ने थाना सेक्टर-25 में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी. जांच कर रही पुलिस ने सोमवार दोपहर को इस घटना में शामिल निजामुल खान, सुमित शर्मा और अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है.


पुलिस की जांच जारी
नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लव कुमार ने कहा, "पूछताछ के दौरान, निजामुल बताया है कि वह यूट्यूब वीडियो बनाता है और उनसे कमाई करता है. उसने दो अन्य लोगों, सुमित और अमित को अपराध में मदद करने के लिए कुछ पैसे दिए थे." फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या मृतक कमल शर्मा की बहन को निजामुल खान की योजना के बारे में पता था.”


ये भी पढ़ें


मथुरा: चार युवकों ने ईदगाह में किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने हिरासत में लिया


बिहार चुनाव: मतदान खत्म होते ही BJP और LJP के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?