प्रयागराज: यूपी में हो रहे पंचायत चुनावों के लिए संगम नगरी प्रयागराज में भी आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन को लेकर उम्मीदवारों में ज़बरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां हो रहे नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार एक दूसरे से एकदम सटकर खड़े दिखाई दिए. सेनेटाइजेशन और हाथ धुलने के इंतजाम भी कहीं नज़र नहीं आए. हालांकि, पुलिस और व्यवस्था में लगे दूसरे कर्मचारी लोगों को मास्क पहनने के लिए टोकते हुए ज़रूर नज़र आए.


महिला उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


पहले दिन दोपहर तक ही कई हज़ार लोगों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिए थे. नामांकन में महिला उम्मीदवारों ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया. महिला प्रत्याशियों ने बड़े- बड़े दावे भी किये. कई बुर्कानशीं महिलाएं भी परचा दाखिल करने के लिए पहुंची तो कई महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन दाखिल करने के लिए आईं. इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.


छुट्टी के दिन भी दाखिल किये जाएंगे पर्चे


प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन जिला पंचायत के दफ्तर में हो रहा है, जबकि बीडीसी और ग्राम प्रधान के पदों के लिए पर्चे ब्लाकों में दाखिल किये जा रहे हैं. जिले में जिला पंचायत की 84 सीटें हैं. इसके साथ ही बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 2084 और ग्राम प्रधान की 1540 सीटें हैं. वार्ड सदस्यों के 19820 पद हैं. जिले में वोटरों की संख्या 33 लाख 68 हज़ार 85 है. दोपहर तक हुए नामांकन में कहीं किसी तरह की गड़बड़ी या हंगामे की कोई खबर नहीं हैं. नामांकन का काम शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा है. पर्चे कल रविवार को छुट्टी के दिन भी दाखिल किये जाएंगे.


ये भी पढ़ें.


बांदा जेल में इंतजाम से असंतुष्ट हैं बड़े अफसर, मुख्तार अंसारी को दूसरी जेल में रखने की कर सकते हैं सिफारिश