UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 तारीख को मतदान
यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए आज नामांकन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे के बाद नामाकंन पत्रों की जांच की जाएगी. 10 जुलाई को मतदान होना है.
![UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 तारीख को मतदान nomination file today for UP Block Pramukh Chunav 2021 UP Block Pramukh Chunav 2021: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 तारीख को मतदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/2e321ceb3b16dc8469cf4e85eaf01568_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 10 जुलाई को है. चुनाव के लिए आज नामांकन किया जाएगा. नामाकंन प्रकिया सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी. तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है. 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ही मतगणना होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ही मतगणना होगी. चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी.
825 सीटों पर होना है चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 826 क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) हैं जिनमें एक गोंडा जिले के मुजहना में चुनाव नहीं होना है. गोंडा में मुजेना ब्लॉक एकमात्र अपवाद है, जहां ब्लॉक प्रमुख का कार्यकाल साल 2022 में समाप्त होगा. राज्य के 75 जिलों के 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. 75,500 से अधिक वार्ड सदस्य चुनावी प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष का चयन करेंगे.
जिला पंचायत अध्यक्ष में बीजेपी को 66 सीटें
बता दें कि हाल ही में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 75 में से 66 सीटें जीती हैं. वहीं सहयोगी दल ने एक सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 21 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने पांच सीटें जीतीं, जबकि तीन सीटें रालोद, जनसत्ता दल और एक निर्दलीय उम्मीदवार को मिलीं.
ये भी पढ़ें:
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में किया गया यूपी के जातिगत समीकरण साधने का प्रयास, ओबीसी और दलितों को दी गई प्रमुखता
मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में दिखी 2022 के विधानसभा चुनाव की झलक, यूपी को सबसे ज्यादा तवज्जो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)