यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किये जाएंगे. नामांकन पत्र आज सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक भरकर प्रमुख सचिव विधानसभा को प्रस्तुत किये जा सकेंगे. बीजेपी इस चुनाव में हरदोई से विधायक नितिन अग्रवाल को उतारने की योजना बना चुकी है. सपा ने सीतापुर के महमूदाबाद सीट से विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा को विधानसभा उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है. सपा के सभी विधायकों को आज दोपहर 2 बजे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है, क्योंकि 18 अक्टूबर 2021 को विधानसभा का विशेष सत्र आहुत किया गया है जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना है.


सपा ने साधा बीजेपी पर निशाना


विधानसभा उपाध्यक्ष के होने वाले नामांकन के पहले समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा अपनी नाकामी छिपाकर लोगों का ध्यान बांटने में लगी हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष के विधानमंडल दल की बैठक में लिया जाएगा.


18 अक्टूबर को होंगे चुनाव


विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव 18 अक्टूबर को होंगे. विधानसभा सचिवालय में मंगलवार को ही अधिकारियों ने बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को लेकर माथापच्ची की. इस बार विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी करने पर भी सहमति बनी है.


पूर्व में विशेष सत्र का विपक्ष बहिष्कार कर चुका है। ऐसे में नितिन निर्विरोध हो सकते हैं. लेकिन यदि विपक्ष विरोध की रणनीति पर आगे बढ़ा तो चुनाव हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


Manish Gupta Murder: एक लाख का इनामी दारोगा विजय यादव गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए दी थी HC में अर्जी


किशोरी ने पिता और चाचा-ताऊ समेत 28 लोगों पर लगाया रेप का आरोप, सपा-बसपा के जिलाध्यक्ष गिरफ्तार