वाराणसी, एबीपी गंगा। महागठबंधन के उम्मीदवार और सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे तेज बहादुर यादव का पर्चा खारिज हो सकता है। वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी को चुनौती दे रहे तेज बहादुर को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने पहले निर्दलीय फिर सपा की ओर से नामांकन किया है।


अपने नामांकन में उन्होंने एक में जानकारी दी कि उन्हें भ्रष्टाचार के कारण सेना से बर्खास्त किया गया था लेकिन दूसरे नामांकन में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी। मंगलवार को पर्चों की जांच के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने तेज बहादुर को नोटिस जारी करते हुए 1 मई तक जवाब देने का समय दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि अगर तेज बहादुर यादव प्रमाण नहीं देते हैं तो उनका नामांकन खारिज कर दिया जाएगा।


मंगलवार देर शाम नामांकन जांच के दौरान निर्वाचन आयोग से एनओसी लेने का निर्देश दिया गया है। इस मुद्दे पर सपा महानगर अध्यक्ष आर के जायसवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बुधवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया है।