यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर नामाकंन प्रकिया दोपहर तीन बजे तक चलेगी. नामांकन को लेकर क्षेत्रीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिले की बात करें तो यहां पर तीन ब्लॉक हैं- जेवर, दादरी और बिसरख. बीजेपी ने जेवर से मुन्नी देवी और दादरी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी को चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन बिसरख ब्लॉक से बीजेपी ने कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसकी वजह बीजेपी की अंदरूनी कलह माना जा रहा है. जेवर में 34 बीडीसी सदस्य हैं. दादरी में 48 बीडीसी सदस्य और बिसरख में 37 बीडीसी सदस्य ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करेंगे.


विपक्ष ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार
विपक्षी दलों की बात करें तो चाहे वो सपा हो या बसपा या कांग्रेस. किसी भी पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके पीछे की वजह मानी जा रही है कि जिस तरह से जिला पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए थे या कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया था दोबारा ऐसा ना हो. इसलिए अब पार्टियों की तरफ से गुपचुप तरीके से प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. अगर उनका नामांकन पत्र दाखिल हो जाता है तो उन्हें प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी की गई है.


प्रयागराज में हैं 23 ब्लॉक
प्रयागराज में भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. प्रयागराज में कुल 23 ब्लॉक हैं. इन्हीं 23 ब्लॉकों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. प्रयागराज में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और सपा के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.


दोपहर तीन बजे तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
नामांकन सुबह 11 बजे शुरू हो गया था जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही एसीपी एडिशनल डीसीपी और डीसीपी के नेतृत्व में ब्लॉक में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. ब्लॉक से 400 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी तादाद में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके.


ये भी पढ़ें:


यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना


यूपी: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे