अमरोहा. अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. अब यहां उपचुनाव के लिये नामांकन शुरु हो गया है. इसे लेकर अमरोहा प्रशासन अलर्ट हो गया है. 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है. इस दौरान तमाम दल के प्रत्याशी उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जो भी प्रत्याशी आएगा, इस दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
दरअसल नौगावां विधानसभा सीट के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कानूनी व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार को शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में दो सीओ, इंस्पेक्टर सहित लगभग सवा सौ पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे कि धारा 144 का उल्लंघन करने वालों की पहचान की जा सके. कलेक्ट्रेट जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के सिवा सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है. नौगावां एसडीएम इन्द्रनंदन सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. धारा 144 का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
हाथरस केस: पीड़ित परिवार की तरफ से दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व