उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की प्रक्रिया अभी पिछले हफ्ते ही खत्म हुई है. इसके बाद बुधवार से विधान परिषद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस बार स्थानीय निकाय की 36 सीटों के लिए चुनाव होना है. इसके नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इससे पहले इस चुनाव को दो चरणों में कराने के लिए फरवरी में अधिसूचना जारी की गई थी. फरवरी की 4-5 तारीख को नामांकन भी हुआ था, लेकिन चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब चुनाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो रही है. 
    
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक पहले चरण जिसकी नामांकन प्रक्रिया फरवरी में जहां से रोकी गई थी वहीं से आगे बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 19 मार्च तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे. यानी पहले चरण की 29 सीटों के लिए जिन लोगों ने 4 व 5 फरवरी को नामांकन किया था वह मान्य होगा. उन्हें दोबारा नामांकन करने की जरूरत नहीं है.


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


इन सीटों के लिए 19 मार्च तक होगा नामांकन


मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ-गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी. इनमें से मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 2 सदस्य और बाकी के निर्वाचन क्षेत्रों से 1-1 सदस्य का चुनाव कराया जाएगा.


इन सीटों के लिए 22 मार्च तक होगा नामांकन


शुक्ला ने बताया कि 35 चुनाव क्षेत्रों को पहले दो भाग में बांट कर चुनाव कराया जाना प्रस्तावित था. क्योंकि इसके साथ ही विधानसभा चुनाव भी चल रहा था. लेकिन बाद में तिथियों में संशोधन कर दिया गया था. क्योंकि पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, इसलिए उसे आगे जारी रखा जा रहा है. बाकी की 6 सीटों (गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्घार्थनगर, गोखपुर-महाराजगंज, देवरिया और बलिया) के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे. सभी 35 निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना 12 अप्रैल को होगी.


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग


विधान परिषद का गणित


अभी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी को बहुमत है.परिषद में सपा की 48 सीटें हैं, जबकि बीजेपी की 36 सीटें हैं. हालांकि, सपा के 8 एमएलसी अब बीजेपी में जा चुके हैं.वहीं, बसपा का एक एमएलसी भी बीजेपी में आ गया है. 


विधान परिषद की इन सीटों यह चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले या बाद में होता रहा है. इस बार 7 मार्च को कार्यकाल खत्म होने के चलते चुनाव आयोग ने विधानसभा के बीच में ही इसका ऐलान कर दिया था.विधानसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया को देखते हुए परिषद चुनाव को टाल दिया गया. स्थानीय निकाय की सीटों पर सांसद, नगरीय निकायों,विधायक,कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य,जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्य और ग्राम प्रधान वोट देते हैं.