गोरखपुर,एबीपी गंगा। सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान को लेकर सोमवार से गोरखपुर की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर संसदीय क्षेत्र और बांसगांव संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। सातवें चरण में 19 मई को चुनाव होना है। इस बार के चुनाव में कई दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है।


गोरखपुर से भाजपा उम्‍मीदवार रविकिशन, सपा उम्‍मीदवार रामभुआल निषाद और हिन्‍दुस्‍तान निर्माण दल के उम्‍मीदवार सुनील सिंह के बीच महासंग्राम होगा। बांसगांव सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार कमलेश पासवान और बसपा प्रत्‍याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद के बीच कांटे की टक्‍कर होगी। गोरखपुर के रिटर्निंग ऑफीसर/जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पाण्यिन ने बताया कि सातवें चरण में 19 मई को चुनाव होना है। इसका नामांकन 22 अप्रैल से शुरू होगा। कलेक्‍ट्रेट परिसर में नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।


सातवें और अंतिम चरण में गोरखपुर और बांसगांव संसदीय सीट पर सोमवार से पर्चा दाखिला शुरू हो जाएगा। कलेक्ट्रेट में चारों तरफ बैरीकेटिंग कर दी गई है। सदर लोकसभा सीट के लिए उम्‍मीदवारों का नामांकन जिलाधिकारी कोर्ट में होगा। जबकि बांसगांव संसदीय सीट के लिए नामांकन अपर जिलाधिकारी वित्त के कोर्ट में होगा। नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में राजनीतिक दलों के उम्‍मीदवार पांच और निर्दलीय उम्‍मीदवार 10 लोगों को अपने साथ लेकर जा सकेंगे। इससे अधिक व्यक्ति ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


गोरखपुर सीट से जहां कांग्रेस छोड़ सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं बांसगांव के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। दोनों सीटों पर 22 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। नामांकन को लेकर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को कड़े निर्देश जारी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। सामान्य, ओबीसी और एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों को अलग-अलग जमानत राशि जमा करनी होगी। सामान्य और ओबीसी के उम्‍मीदवारों को 25 हजार रुपए और एससी-एसटी उम्‍मीदवारों को 12.5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी।


मतगणना के बाद कुल वोट का 1/6 फीसदी मत हासिल करने वाले प्रत्याशी की जमानत राशि वापस कर दी जाएगी। इससे कम वोट पाने वाले प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है। 23 मई को काउंटिंग होगी। सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें, गोरखपुर, बांसगांव, देवरिया, सलेमपुर, महराजगंज कुशीनगर, घोषी, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं।


नामांकन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही प्रशासन ये भी नजर रखेगा कि उम्‍मीदवारों के साथ आने वाले समर्थकों के बीच कोई विवाद न होने पाए।