UP Assembly Election 2022: कानपुर महानगर की 10 विधानसभा सीटों पर मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. आज से नामांकन पत्र बांटे जाएंगे इसके बाद 25 जनवरी से 1 फरवरी तक नामांकन होगा. सार्वजनिक अवकाश के दिन पर्चे नहीं भरे जाएंगे. 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 4 फरवरी को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. पर्चा दाखिल कराने पर्चो की जांच और चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कोई भी उम्मीदवार जुलूस के साथ नामांकन करने नहीं आएगा.
दावेदारों ने शुरू की तैयारियां
निर्दलीय उम्मीदवार और पंजीकृत दलों के उम्मीदवार 10 प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने आएंगे. राष्ट्रीय और मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों को सिर्फ एक-एक प्रस्तावक लाना होगा. नामांकन के लिए दावेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिन दावेदारों को टिकट मिल गया है उन्होंने एनओसी बनवाने शुरू कर दिए हैं. बिल्लौर और घाटमपुर सुरक्षित सीट के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य सीट से नामांकन करता है तो उसे भी जाति का प्रमाण पत्र देना होगा नहीं तो जमानत राशि में उसे छूट नहीं दी जाएगी.
घर बैठे ऑनलाइन हो सकेगा नामांकन
उम्मीदवार समर्थकों को चेतना चौराहा, सरसैया घाट चौराहा और पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा. उम्मीदवार के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक अंदर तक जाएंगे. नामांकन कक्ष के निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ पहले 2 प्रस्तावक जाएंगे. इसके बाद दो दो करके प्रस्ताव भेजा जाएगा. यहां पर कॉल की व्यवस्था के तहत व्यवस्था की जाएगी. नामांकन के लिए कानपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो सुविधा ऐप के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन नामांकन और जमानत राशि भी जमा की जा सकेगी.
क्या क्या मांगा गया है शपथ पत्र में
प्रपत्र को डाउनलोड कर उसकी नोटराइज्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जमा करना होगी. चल अचल संपत्ति और अपराध से जुड़ा विवरण शपथ पत्र में देना होगा साथ ही शैक्षिक योग्यता भी बतानी होगी. अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री का बैंक खाता नंबर भी लिखना होगा. प्रत्याशी नामांकन पत्र के साथ चार टिकट साइज फोटो लगाएंगे. शपथ पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. जमानत राशि 10000 रुपये है लेकिन कोई अनुसूचित जाति और जनजाति का व्यक्ति नामांकन कराता है तो उसे 5000 रुपये जमा करने होंगे.
पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. नामांकन के दौरान कोई अनहोनी न हो और शांतिपूर्वक नामांकन का काम कराया जाए इसके लिए पूरा बंदोबस्त भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Election: बरेली में अखिलेश यादव को एक और झटका, सपा के इन नेताओं ने भी की पार्टी से बगावत