प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज की दोनों सीट फूलपुर और इलाहाबाद में नामांकन आज से शुरू होंगे। यहां 23 अप्रैल तक पर्चे दाखिल किए जाएंगे। प्रशासन ने दावा किया है कि उसकी सभी तैयारियां पूरी हैं। नामांकन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अफसरों ने आचार संहिता का पालन सख्ती से कराए जाने की बात कही है।


16 से 23 अप्रैल तक होगा नामांकन


16 से 23 अप्रैल तक होने वाले नामांकन में तीन दिन छुट्टी है, इसलिए उम्मीदवारों को पर्चे दाखिल करने के लिए सिर्फ पांच दिन ही मिलेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया वीडियो कैमरे और सीसीटीवी की निगरानी में होगी। सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी लगाई जा रही है। कलेक्ट्रेट कैम्पस और बाहर की सड़क पर बैरीकेडिंग कर रास्तों को सील कर दिया गया है।


छठें चरण में होगी प्रयागराज में वोटिंग 


प्रयागराज में छठें चरण में वोटिंग होनी है। बीजेपी ने दोनों सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, जबकि गठबंधन की तरफ से अभी तक एसपी उम्मीदवारों का एलान नहीं हो सका है। फूलपुर के नॉमिनेशन डीएम ऑफिस और इलाहाबाद सीट का परचा सीआरओ ऑफिस में दाखिल हो सकेगा।


सिर्फ चार प्रस्तावकों को अंदर जाने की मिलेगी इजाजत 


उम्मीदवारों के साथ सिर्फ चार प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की इजाजत होगी। पर्चे सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक दाखिल होंगे। नामांकन का काम पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के शपथ पत्रों को कलेक्ट्रेट की दीवार पर चस्पा कर दिया जाएगा।