लखनऊ. यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू होगी. नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल किये जाएंगे. 29 जून को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. तीन जुलाई को मतदान होगा. उसी दिन शाम को नतीजे भी आ जाएंगे.


बीजेपी के लिए नाक का सवाल
प्रदेश में होने वाले 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. दरअसल, पंचायत चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं थे. बीजेपी से ज्यादा निर्दलीय जीते थे. सपा और निर्दलीय के बाद बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. बीजेपी की तैयारी है कि 75 में से तकरीबन 60 जिलों में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया जाए. इसके लिए बीजेपी हर पैंतरा अपना रही है. बीजेपी ने कई ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाया जिन्हें कुछ समय पहले अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था.


दिखाना होगा मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र
जिला पंचायत सदस्यों को मतदान के लिए इस बार मूल निर्वाचन प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन ने फोटो कॉपी या बिना प्रमाण पत्र के वोट देने से रोकने का निर्णय लिया है. इससे पहले सूची में नाम देखकर सदस्य को मतदान के लिए अनुमति दे दी जाती रही है. मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चार लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक खर्च की निगरानी करेंगे.


ये भी पढ़ें:


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, मैदान में उतरे योगी सरकार के मंत्री


ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का धरना प्रदर्शन, की ये मांग