दर्द से कराह रही गर्भवती महिला के लिये नॉन स्टाप ट्रेन को रोका गया, इस तरह मिली एंबुलेंस
ट्रेन में महिला गर्भवती को अचानक दर्द उठा और उसे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिये रेलवे से लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जबरदस्त तेजी दिखाई. यही नहीं, नॉन स्टाप ट्रेन को टुंडला स्टेशन पर रोका गया.
फिरोजाबाद: दिल्ली से प्रयागराज जा रही नॉन स्टॉप ट्रेन संख्या 02560 शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम की सूचना पर कल रात रोका गया. आपको बता दें कि, 36 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता देवी पत्नी विमल कुमार अपने परिजनों के साथ ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या S1 में सीट संख्या 37 पर दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी, तभी ट्रेन में प्रसूता सुनीता को तेज दर्द उठा. इसकी जानकारी सुनीता देवी के पति विमल कुमार ने टीटीई को दी. टीटीई ने इसकी सूचना फोन पर टूण्डला कंट्रोल को दी.
महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
सूचना के बाद टूण्डला स्टेशन अधीक्षक द्वारा जीआरपी टूण्डला पुलिस को प्रसूता के बारे में सूचना दी. नॉन स्टॉप ट्रेन जब कल रात्रि टूण्डला स्टेशन पर पहुंची, तो जीआरपी पुलिस बल व अन्य रेलवे का स्टाफ सहायता के लिए ट्रेन पर पहुंचा और प्रसूता सहित परिवार को ट्रेन से उतरवाकर 108 एंबुलेंस से टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. गर्भवती महिला उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज थाना दुर्गापुर के गांव बंडा की रहने वाली है.
जीआरपी के सिपाही कैलाश चौधरी ने बताया कि एसएस द्वारा मीमो दिया गया था कि 02560 शिव गंगा एक्सप्रेस में एक महिला की डिलीवरी का दर्द उठा है. वह S1 कोच में 34 नंबर की सीट पर यात्रा कर रही थी. उनको एंबुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है.
इस बीच सभी विभागों के समन्वय से महिला को एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया. वहीं, 108 एंबुलेंस के संचालन से जुड़े आशीष कुमार ने बताया कि लखनऊ से हमारे पास फोन आया था. मैंने तुरंत इस पर कदम उठाते हुये स्टेशन मास्टर को फोन किया. उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया. इस पर हमने मौके पर एंबुलेंस भिजवाई.
ये भी पढ़ें.
अनोखा है कानपुर का ये स्कूल, ट्रेन के डिब्बे की तरह दिखता है सरकारी विद्यालय, देखें तस्वीरें