आगरा. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. किसानों का आंदोलन शनिवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गया है. सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर किसानों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है. इसी के तहत आज किसानों ने देशभर में टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया है. किसानों के आह्वान पर कई टोल प्लाजा फ्री हो गए हैं. हालांकि कई टोल प्लाजा पर इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है.
यूपी में सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी सुरक्षा
किसानों के आंदोलन को देखते हुए यूपी के भी सभी टोल प्लाजा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां टोल प्लाजा पर पुलिस और पीएसी जवानों को तैनात किया गया है. इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय की तरफ से निर्देश भी जारी किए गए हैं.
आगरा में के टोल प्लाजा पर भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. जिले में टोल प्लाजा पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. आगरा के एएसपी ने कहा, "आगरा में पांच बड़े टोल प्लाजा हैं, लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं है कि किसानों ने यहां टोल प्लाजा को ब्लॉक कर दिया है. हम सभी टोल प्लाजा की निगरानी रख रहे हैं."
ये भी पढ़ें: