(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूर्वोत्तर रेलवे ने रिमॉडिलिंग की वजह से 5 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त, इन ट्रेनों का बदला रूट
UP News: पूर्वोत्तर रेलवे ने रिमॉडिलिंग की वजह से पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके साथ कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है.
Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा में विस्तार के लिए हो रहे रिमॉडलिंग की वजह से पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को रि-शेड्यूल करके भी चलाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाने का निर्णय भी लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए अकोला-रतलाम खण्ड के आमान परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में खंडवा स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ियों को नियंत्रण, निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व रि-शिड्यूलिंग किया है. गोरखपुर से होकर चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
गोरखपुर से 21 जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नरखेड़-बडनेरा जंक्शन-भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी. फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खंडवा स्टेशन पर नहीं होगा. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन एक्सप्रेस 2 घंटा रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी. जिस कारण यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.10 बजे के स्थान पर 13.10 बजे प्रस्थान करेगी.
नियंत्रण वाली ट्रेन
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 9 व 11 जुलाई, 2024 को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 1.30 घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- लखनऊ जं. से 12 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12533 लखनऊ जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गोरखपुर से 14, 15, 16, 18, 19, 20 एवं 21 जुलाई को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- पनवेल से 15, 16, 17, 19, 20, 21 एवं 22 जुलाई को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- दादर से 14, 16, 18, 20 एवं 21 जुलाई को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- दादर से 15, 17, 19, 20 एवं 22 जुलाई को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- बलिया से 17, 19, 21 एवं 24 जुलाई को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 16, 18, 20, 22 एवं 23 जुलाई को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
- बनारस से 16 से 23 जुलाई तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 से 21 जुलाई तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- गोरखपुर से 17 जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- बांद्रा टर्मिनस से 19 जुलाई को चलने वाली 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से पहले हाथरस की घटना ने बढ़ाई योगी सरकार की चिंता, साधु-संतों ने दिया ये सुझाव