North Eastern Railways: उत्तराखंड में भारी बारिश का असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली कई ट्रेनों को ट्रैक पर पानी आ जाने की वजह से निरस्त करना पड़ा है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन करने के साथ ही कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है. बारिश की वजह से प्रदेश की ज्यादातर नदियो को जलस्तर बढ़ा हुआ है तो वहीं कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी है.  

 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड में भारी वर्षा के कारण इज्जतनगर मंडल के शाही-पीलीभीत एवं खटीमा-बनबसा खण्ड में काफी जलजमाव के कारण संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण गया है. टनकपुर से 11 जुलाई को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. सिंगरौली से 11 जुलाई को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. शक्तिनगर से 12 जुलाई को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

 

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

इज्जतनगर मंडल के माला-शाहगढ़ खण्ड पर रेल यातायात बाधित होने की वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है. लालकुआं से 11 व 18 जुलाई को चलने वाली 05060 लालकुंआ-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. हावड़ा से 12 व 19 जुलाई को चलने वाली 05059 हावड़ा-लालकुंआ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 11 जुलाई को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्शन से 12 जुलाई को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 

 

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के निरस्तीकरण को समाप्त कर बहाल कर दिया गया है. ये गाड़ी परिवर्तित मार्ग भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड-पनवेल के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड व कल्याण स्टेशनों पर नहीं होगा. वहीं पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के मार्ग का परिवर्तित कर पनवेल-वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल के रास्ते चलाया जाएगा. 

 

इन ट्रेनों का निरस्तीकरण रद्द कर मार्ग परिवर्तित

- बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 

- 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 

- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 

- 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 

- 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

 

इन ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया

- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 घंटे रि-शिड्यूल किया गया

- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे चलाई जाएगी.

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 घंटे रि-शिड्यूल कर 11.10 बजे के स्थान पर 13.10 बजे चलाई जाएगी.