UP News: प्रभावित रेल लाइन और रेस्टोरेशन के लिए गंभीर, महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
UP News: एनईआर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रही तैयारियों को लेकर महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने समीक्षा बैठक की. वहीं महाप्रबंधक ने अधिकारियों को रेल संचलन व तेजी से रेस्टोरेशन के निर्देश दिए है.
![UP News: प्रभावित रेल लाइन और रेस्टोरेशन के लिए गंभीर, महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश North Eastern Railway flood affected rail section serious about restoration General Manager soumya Mathur gave instructions officials ann UP News: प्रभावित रेल लाइन और रेस्टोरेशन के लिए गंभीर, महाप्रबंधक ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/78ccbf28ba43f5e3e0e32a1a064154d41720587099350856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur News: पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने 9 जुलाई को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित रेल खंडों एवं रेस्टोरेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वीडियो लिंक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव उपस्थित थी. इस दौरान सौम्या माथुर ने कई रेलवे की चल रही विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने संरक्षित रेल संचलन व बाढ़ प्रभावित खंडों पर तेजी से रेस्टोरेशन कार्य करके रेल संचलन को बहाल करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. महाप्रबन्धक ने अत्यधिक वर्षा, जल जमाव के कारण प्रभावित खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला, भोपतपुर-पीलीभीत व नानपारा-मैलानी खंडों पर तेजी से पुर्नस्थापन कार्य कर संरक्षित रेल संचलन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलों पर नदियों के जलस्तर की मॉनिटरिंग 24 घंटे की जाए. उन्होंने कहा कि प्रभावित रेल खंडों के अनुरक्षण का कार्य तेजी से कर न्यूनतम समय में रेल संचालन इन खंडों पर बहाल किया जाए.
क्या बोली सौम्या माथुर
सौम्या माथुर ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइनों व पुलों इत्यादि की पुनर्स्थापना में उपयोगी वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण किया जाए, जिससे आवश्यकतानुसार इनका उपयोग कर रेल संचलन को संरक्षित रूप से किया जाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित रेल खंडों पर सुचारू व संरक्षित रेल परिचालन हेतु मानसून की दृष्टि से संवेदनशील रेलपथों व पुलों की पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव ने बताया कि रेस्टोरेशन की तैयारियां कर ली गई हैं. जैसे ही पानी घटना शुरू होगा रेस्टोरेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सभी संवेदनशील रेल पथों व पुलों की पेट्रोलिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में आरक्षण पर सियासी संग्राम, 69 हजार शिक्षक भर्ती पर सांसद चंद्रशेखर आजाद का CM योगी को पत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)