North Eastern Railway News:  पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण की वजह से गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्‍टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. ऐसे में दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ सुखद यात्रा को देखते हुए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. तीसरी लाइन कार्य के पूरा होने के बाद इस रूट पर समय की बचत के साथ ट्रेनों की संख्या भी बढ़ जाएगी.



पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत है.

1 जून तक ये ट्रेन निरस्त
गोरखपुर से 30 जून से 03 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. मैलानी से 01 से 04 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. ऐशबाग से 30 जून, 2024 को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त है. गोरखपुर से 30 जून से 01 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.


दरभंगा से 30 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई. बरौनी से 30 जून, को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई.

मुजफ्फरपुर से 29 जून को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रहा.

दरभंगा से 29 जून को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई. छपरा से 29 जून, 2024 को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहा.

अमृतसर से 29 जून को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरुप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर, बुढ़वल एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहा.

सरहिंद से 29 जून, 2024 को चलने वाली 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर- बुढ़वल-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम जं.-मनकापुर के रास्ते चलाई गई. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरुप इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर स्टेशन पर नहीं रहा.


ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोरखपुर में मुतवल्ली एक्‍शन कमेटी की बैठक, शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम जुलूस निकालने की अपील