Kushinagar News: होली के पर्व पर पूर्वोत्तर रेलवे ने  होली पर कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग के यात्रियों को राहत देते हुए तीन होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को हरी झंडी दी है. इसमें गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस चार राउंड, छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस दो राउंड और छपरा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को एक राउंड चलाने की मंजूरी दी गई. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. पिछले कई महीनों से ट्रेन से यात्रा करने में दिक्कत आ रही थी.

इस ट्रेन से कानपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर और सिकंदराबाद से होली में घर आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि होली के त्योहार को पर इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक इन ट्रेनों का संचालन होगा. यात्रियों के आने जाने में सुविधा मिलेगी.

होली के लिए 3 स्पेशल ट्रेन
होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर तीन होली स्पेशल ट्रेन संचालन की मंजूरी दी है. इसमें इस रूट पर गोमतीनगर- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को चार राउंड के लिए मंजूरी मिली है. इस ट्रेन से मुरादाबाद, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, जालंधर सिटी सहित अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इसी तरह एक राउंड के लिए छपरा से सिकंदराबाद के लिए और सिकंदराबाद से छपरा के लिए स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी, जो 30 मार्च शनिवार को छपरा से और पहली अप्रैल को सिकंदराबाद से चलेगी.

क्या है ट्रेन की समय सारणी
यह ट्रेन गोमती नगर से 21 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च और 27 मार्च को 14:00 बजे से चल कर 14:28 बजे 18:20 बजे गोरखपुर, 19:32 बजे कप्तानगंज, 19:53 बजे रामकोला, 20:10 बजे पडरौना, 20:42 बजे तमकुहीरोड, 21:30 बजे थावे के रास्ते 00:05 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में छपरा से 5:45 बजे से चल कर 08:45 बजे तमकुहीरोड, 09:15 बजे पडरौना, 09:45 बजे रामकोला, 10:10 बजे कप्तानगंज, 11:10 बजे गोरखपुर के रास्ते 16:28 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. छपरा-अमृतसर होली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च और 29 मार्च को छपरा से अमृतसर के लिए 09:55 बजे से और 23 मार्च व 30 मार्च को 12:45 बजे अमृतसर से छपरा के लिए चलेगी.


ये भी पढ़ें: AAP को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, इस युवा नेता ने थामा BJP का दामन