North Eastern Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, गोरखपुर ने स्पोर्ट्स कोटा में निकाली भर्ती, ये है लास्ट डेट
NER Recruitment 2022: नॉथ ईस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद आरआरसी गोरखपुर के लिए हैं.
![North Eastern Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, गोरखपुर ने स्पोर्ट्स कोटा में निकाली भर्ती, ये है लास्ट डेट North Eastern Railway Recruitment 2022 Railway Recruitment Cell Gorakhpur Bharti under sports quota know details at ner.indianrailways.gov.in North Eastern Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, गोरखपुर ने स्पोर्ट्स कोटा में निकाली भर्ती, ये है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/a15c77b41666b4c0a7cfb1b1fb774832_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NER RRC Gorakhpur Recruitment 2022: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER Recruitment 2022) युवाओं के लिए नौकरी (Indian Railway Jobs) का बढ़िया अवसर लेकर आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल गोरखपुर (RRC Gorakhpur) ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत भर्ती निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2022 है. अगर आप भी आरआरसी गोरखपुर के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ner.indianrailways.gov.in
वैकेंसी विवरण –
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Railway Recruitment Cell Gorakhpur Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 21 पद भरे जाएंगे. ये नौकरियां ग्रुप सी के लिए हैं. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या है योग्यता –
विभिन्न खेलों में प्रदर्शन के अलावा कैंडिडेट्स के पास ये शैक्षिक योग्यता भी होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कुछ पदों के लिए बारहवीं साइंस विषयों से पास होना जरूरी है और कुछ के लिए ग्रेजुएट होना. विस्तार से जानने के लिए नीचे दिया नोटिस देखें.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर चयन खेल में परीक्षण एवं प्रदर्शन और शैक्षिक उपलब्धि के मूल्यांकन के आधार पर होगा. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 500 रुपए है. जबकि आरक्षित श्रेणी, पीडबल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए है. यहां क्लिक करके देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)