North Eastern Railway: भारतीय रेलवे लगातार लोगों की सुविधाएं बढाने के क्षेत्र में काम कर रही है. इसकी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में रेक संरचना में बदलाव किया है. इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से ये अतिरिक्त कोच लगाने की पहल की गई है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाए जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है. रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 12511-12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 10 नवम्बर से और कोचुवेली से 13 नवम्बर से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेंट्रीकार का 01 और एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
यात्रियों की सुविधाओं के लिए उठाया कदम
इसी कड़ी में कई और ट्रेनों की रेंक संरचना में परिवर्तन किया जाएगा. इसके तहत गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेंट्रीकार का 01 व एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
- 15018-15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 4 नवम्बर से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 6 नवम्बर से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.
- 12587-12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 नवम्बर से तथा जम्मूतवी से 23 नवम्बर से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.
- 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 05 नवम्बर से और बठिण्डा से 06 नवम्बर से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इन ट्रेनों में भी जुड़ेंगे नए कोच
- 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 22533-22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15022-15021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15029-15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15067-15068 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15048-15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15050-15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15028-15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15005-15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15115-15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनों में भी नए कोच जोड़े जाने की तैयारी की गई है.
Unnao Bus Accident: उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर में मारी टक्कर, 18 की मौत