(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पांच हजार करोड़ की लागत से नोएडा में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, कई खूबियों से होगा लैस
उत्तर प्रदेश के नोएडा में उत्तर भारत का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जाएगा. यही नहीं, इस पार्क के लिये यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी मार्च में योजना ला रही है.
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में नागरिक सुविधाओं को लेकर लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस क्रम में शहर में जल्द एक मेडिकल पार्क विकसित किया जाएगा. यहां चिकित्सीय उपकरण समेत तमाम मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जानकारों की माने तो उत्तर भारत का ये पहला ऐसा पार्क होगा. इसके अलावा दक्षिण भारत में चार ऐसे पार्क हैं, जिनमें ये खूबियां है. ये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरला में हैं.
YEIDA करेगा प्रोजेक्ट का निर्माण
इस पार्क को यमुना एक्सप्रसे-वे प्राधिकरण विकसित करेगा. ये नोएडा के सेक्टर 28 में YEIDA क्षेत्र में बनाया जाएगा. मार्च में इस प्रोजेक्ट के लिये YEIDA इस योजना को लाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में अनुमानित खर्च पांच हजार करोड़ रुपये का बताया गया है. इस धनराशि में 100 करोड़ रुपये केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.
देशी व विदेशी कपंनियां करेंगी निर्माण
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के लिये यमुना एक्सप्रेस-वे अथारिटी 125 एकड़ जमीन इस प्रोजक्ट के लिये ले चुकी है. इस फेज में 250 यूनिट लगाई जाएंगी. यहां, देशी व विदेशी कंपनियां मेडिकल उपकरण का निर्माण करेंगी. इनमें रेडियोलाजिकल डिवाइस जैसे सीटी स्कैन, एक्स रे मशीन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ऑक्सीमीडटर, वेंटिलेटर जैसे यंत्र बनाएं जाएंगे. लक्ष्य ये भी रखा गया है कि 2023 तक यहां निर्माण शुरू हो जाए.
ये भी पढ़ें.
पुलिस ने दबोचे 8 बदमाश, लिफ्ट के बहाने सवारियों को बैठाते थे, फिर देते थे लूट की वारदात को अंजाम