आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अपनी कमर कास ली है. त्यौहारों के दौरान जनता को परेशानी ना हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है. लेकिन जनता की जरुरत के हिसाब से स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है. आज भी देश में बड़ी तादाद में लोग रेलगाड़ियों से सफर करते हैं. उत्तर प्रदेश से चलने वाली तमाम रेलगाड़ियों का ब्यौरा उत्तर रेलवे द्वारा दिया गया है.


04998/04997 बठिण्डा- वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी


04612/04611 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा  साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल


04422/04421 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (सप्ताह में 03 दिन)


04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2020 से 29.11.2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार  को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी ।


04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी


आदि रेलगाड़ी की शरुआत 25 अक्टूबर से होगी