एंटरटेनमेंट डेस्क। 80 के दशक में स्मिता पाटिल ने फिल्मों की ओर अपना रुख किया। स्मिता पाटिल से अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म नमक हलाल और शक्ति में साथ काम किया। फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते-करते दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती हो गई थी।
स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन अपनी सारी बातें भी एक-दूसरे के साथ शेयर करते थे। अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में एक खुलासा करते हुए कहा कि, कुली फिल्म के हादसे के बारे में स्मिता को पहले से ही पता चल गया था।
स्मिता पाटिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'चरणदास चोर' से की थी। ये फिल्म साल 1975 में आई थी। साथ ही अमिताभ बच्चन का कहना है कि 'कुली' फिल्म के सेट पर उनके साथ हुई दुर्घटना के बारे में स्मिता पाटिल को एक दिन बुरा सपना आया था।
उन्होंने स्मिता पाटिल के 60वें जन्मदिन पर लेखक मैथिली राव की पुस्तक 'स्मिता पाटिल:ए ब्रीफ इंकंडेसंस' के विमोचन पर ये बात कही थी। अमिताभ ने कहा, "एक बार कुली की शूटिंग के लिए मैं बंगलुरु में था। रात को लगभग दो बजे मुझे स्मिता पाटिल का फोन आया।
उसके बाद अमिताभ बच्चन बोले, मैं हैरान हो गया था क्योंकि मैंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी, मुझे लगा कि कोई जरूरी बात होगी, तभी उनका फोन आया होगा।" स्मिता को यह सपना आया था कि वह घायल हो गए हैं, जिसे लेकर स्मिता पाटिल ने अमिताभ को आधी रात को फोन करके अपना सपना बताया था और अमिताभ ने हंसकर कहा था कि मैं ठीक हूं स्मिता जी आप परेशान न हों। सच तो यही है कि ऐसे में अमिताभ और कह भी क्या सकते थे।
अमिताभ बच्चन जब अगले दिन फिल्न की शूटिंग करने गए तो फिल्म के सेट पर दुर्घटना हो गई थी। आपको बात दें, साल 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह से घायल हो गए थे। ये भी कहा जाता है कि इस हादसे के बाद अमिताभ बच्चन का दूसरा जन्म हुआ है।