वो भी क्या दौर था जब एक-दूसरे से बात करने के लिए लोग घर के लैंडलाइन के पास बैठकर इंतजार किया करते, जब घर-घर में टीवी नहीं था लेकिन प्यार बहुत था। जब पूरा परिवार एक साथ बैठकर रामायण, महाभारत जैसे शो देखा करता था। जब मम्मी के हाथ की बनी पूणियों में तेल दिखाई नहीं देता था। वो वक्त का 90's का। खैर वक्त बीता साथ में ये यादें भी कहीं खो गई। वहीं पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर 90 के दशक के मशहूर सीरियल दूरदर्शन चैनल पर दिखाए जा रहे हैं। फैंस में एक बार फिर उसी तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है जैसा उस दौर में हुआ करता था। लेकिन उस वक्त के सिर्फ टीवी सीरियल ही सुपरहिट नहीं थे बल्कि एड फिल्म भी एक से बढ़कर एक थे। आज भी उन्हें देखकर आपको आपका बचपन याद ना आ जाए तो कहना। तो चलिए आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको 90 के दशक के कुछ ऐसे एड दिखाएंगे जिनके साथ आप भी गुनगुनाने लगेंगे।



जब बात होती है 90's के एड्स की तो सबसे पहले 'हमारा बजाज' का जिक्र जरूर होता है। उस वक्त ये एक एंथम की तरह था। बजाज का स्कूटर तो हिट हुआ ही साथ में इसका विज्ञापन सुपरहिट गया। एड का ये जिंगल हर किसी की जुबां पर होता था। आपको बता दें कि ये एड 1989 में रिलीज हुआ था।



हेमा, रेखा, जया और सुष्मा, सबकी पसंद निर्मा' वॉशिंग पाउडर निर्मा, निर्मा, ये तो आपको याद ही होगा। उस दौर में ये विज्ञापन बहुत पॉपुलर हुआ था।



एक्शन का स्कूल टाइम-  जूतों के इस ब्रॉन्ड ने की मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए इस एड फिल्म से बहुत मदद मिली थी। ये एड फिल्म ना सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी मुह जबानी याद होता था।



नेरोलैक पेंट्स- 'जब घर की रौनक बढ़ानी हो, दीवारों को जब सजाना हो, नेरोलैक, नेरोलैक। 90's का ये विज्ञापन लोगों को बहुत पसंद आया था।



'विको टरमरिक, नहीं कॉस्मेटिक- चेहरे पर लगाने वाली इस क्रीम का ये विज्ञापन उस दौर में खूब पॉपुलर हुआ था।