Ranu Mondal के अलावा बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस भी हो चकी हैं बुरे मेकअप की वजह से ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच सुंदर दिखने की होड़ सी लगी रहती है, लेकिन कई बार वो सुंदर और अलग दिखने की चाह में अपने मेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं
![Ranu Mondal के अलावा बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस भी हो चकी हैं बुरे मेकअप की वजह से ट्रोल Not only Ranu Mondal These Bollywood Actress also troll for her bad Makeup on social media including Priyanka Chopra and Aishwarya rai Ranu Mondal के अलावा बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस भी हो चकी हैं बुरे मेकअप की वजह से ट्रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/21180717/aishwarya-rai-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood में रातों रात शोहरत पाना नसीब की बात है और ये बात रानो मंडल (Ranu Mondal) ने साबित भी कर दी है। हाल ही में रानू मंडल ने एक शो में रैंप वॉक किया था जिसमें उनके खराब मेकअप की वजह से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। यहां तक की रानू मंडल पर कई सारे मीम्स भी बने। हालांकि रानू मंडल पहली स्टार नहीं हैं जिन्हें उनके खराब मेकअप की वजह से ट्रोल किया गया हो उनसे पहले भी कई बॉलीवुड हसीनाएं ऐसी हैं जिनको सोशल मीडिया पर उनके मेकअप की वजह से निशाना बनाया गया है।
मेकअप की वजह से ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ने वालों में सबसे पहले नाम आता है बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya arai Bachchan) का। यूं तो ऐश्वर्या हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं और अपने फैंस का दिल जीतती हैं। लेकिन अपने कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के लुक को लेकर ऐश्वर्या कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। अगर आपको याद होगा तो साल 2016 में ऐश्वर्या ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी ड्रेस के साथ पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाई थी। इसी लिपस्टिक की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया था।
यह भी पढ़ेंः
Hema Malini और Sunny Deol के बीच बंद हुई बातचीत कैसे हो पाई थी शुरूअब बात करते हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) की जिन्हें मेट गाला साल 2019 (Met Gala) में उनकी ड्रेस और मेकअप की वजह बुरी तरह ट्रोल किया गया था। जहां पीसी अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची थी। प्रियंका की ड्रेस से लेकर उनके मेकअप और हेयरस्टाइल तक हर चीज के लिए उन्हें ट्रोल किया गया था। हांलाकि प्रियंका के इस लुक की विदेश में काफी तारीफ हुई लेकिन भारतीय दर्शकों को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया था।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood सिंगर Shaan की मां भी हैं एक लाजवाब गायक, पति के देहांत के बाद गाना गा कर पाला बेटे कोहर साल की ही तरह इस साल भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) की फैमिली भी मौजूद थी। इस पार्टी में सिंघम की बेटी न्यसा देवगन (Nysa Devgan) ने पीच कलर का लहंगा पहना था। लेकिन ना न्यसा का मेकअप दर्शकों को पसंद नहीं आया।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)