UP News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो लगाने की मांग को लेकर अयोध्या के साधु संतों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ साधु संतों का कहना है कि यह अच्छी सोच है और भारतीय मुद्रा पर एक तरफ श्री राम और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो होनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल की बात का विरोध करने वाले संतों की संख्या अधिक है, उनका तर्क है कि राजनीति करने के लिए देवी-देवताओं का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और न ही भगवान को विज्ञापन का साधन बनाया जाना चाहिए.


गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि उनके मन में यह विचार आया है कि नोटों पर गणेश और लक्ष्मी की तस्वीर हो. इसके लेकर उन्होंने लोगों से बातचीत भी की है इसी के साथ उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये की तुलना करते हुए यह भी कहा था कि कोशिशें तभी कामयाब होगी जब देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो. कई बार कोशिश के बावजूद नतीजे नहीं मिलते, लेकिन देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होते ही नतीजे मिलने लगते हैं. अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद अयोध्या के साधु संतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


UP Politics: आजम खान के अलावा इन बीजेपी विधायकों की भी जा चुकी है सदस्यता, जानिए वजह


क्या कहा तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने?
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पहली बार कुछ अच्छा कहा है. अभी तक तो उनकी पार्टी में तमाम लोग भारतीय संस्कृति विरोधी बयान देते रहे हैं, लेकिन मेरा मानना यह है कि किसी भी पार्टी या किसी भी व्यक्ति का विरोध नहीं करना चाहिए. विरोध अगर करना है तो जन विरोधी और राष्ट्रीय नीति का विरोध करना चाहिए. तपस्वी छावनी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के बयान का समर्थन करता हूं. इसके साथ ही संत परमहंस ने कहा कि केंद्र सरकार सभी नोटों पर एक तरफ राम मंदिर और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश की चित्र हो. इससे भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ेगा.


क्या कहा राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने?
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इसका हम अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध करते हैं किसी भी विज्ञापन पर हमारे देवी देवताओं का फोटो नहीं लगना चाहिए. अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि करेंसी पर जहां गांधी जी का चित्र है वहां पर गणेश और लक्ष्मी जी का चित्र लगाया जाए यह बिल्कुल गलत है. यह राजनीति है और राजनीति करने के लिए बहुत ही बातें हैं, बहुत ही साधन है, लेकिन हमारे देवी और देवताओं को विज्ञापन पर इस प्रकार की बातों पर वोट बटोरने की प्रयास मत करें. हम इसका घोर विरोध करते हैं. बहुत ही ऐसी जगह है जहां पर देवी और देवताओं की चित्र दिया जाता है, केजरीवाल जो कह रहे हैं बिल्कुल गलत कह रहे हैं, केजरीवाल के इस बयान से कोई सहमत नहीं है.